नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए, जिन्होंने 47 रनों की पारी खेली। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। अब लखनऊ को जीत के लिए 191 रनों की जरूरत है।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में ही टीम ने अपने दो अहम बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को गंवा दिया। शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेंदों पर दोनों को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी ने मिलकर 61 रनों की साझेदारी की। हेड 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 28 गेंदों की पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाए।
नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। क्लासेन अच्छी लय में थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंदों में 26 रन बनाए थे। अनिकेत वर्मा ने अंत में 13 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से 36 रन जोड़कर टीम के स्कोर को मजबूती दी। वहीं, रेड्डी ने 28 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। उन्हें रवि बिश्नोई ने बोल्ड किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन शार्दुल ठाकुर ने किया। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा, आवेश खान, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने 1-1 विकेट लिया।
क्लासेन का विकेट दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गिरा। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश रेड्डी ने सीधा शॉट खेला, लेकिन गेंद बॉलर प्रिंस यादव के हाथ से लगकर नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स से टकरा गई। क्लासेन क्रीज से बाहर थे, जिससे उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
इस घटना के बाद प्रिंस यादव भी दर्द में नजर आए, जिसके चलते मेडिकल स्टाफ उनकी जांच के लिए मैदान पर आया। हालांकि, उनकी चोट गंभीर नहीं थी और उन्होंने पूरे 4 ओवर डाले, जिसमें 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के बावजूद 190 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। अब देखना होगा कि लखनऊ इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।