नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस मौके पर 75 रुपए का नया सिक्का भी जारी होगा, जिसमें कई खासियतें होंगी। वित्त मंत्रालय ने नए सिक्के की ढलाई को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपए का सिक्का लॉन्च किया जाएगा। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी कॉपर का मिश्रण होगा। वहीं 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु होंगे।
75 रुपए के इस नए सिक्के के अगले हिस्से पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपए लिखा होगा। इसके अलावा दाएं व बाएं हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा। वहीं सिक्के के दूसरे हिस्से में नए संसद भवन का चित्र होगा, जिसके ऊपर हिंदी में और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा। संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा।
इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकाता टकसाल में ढाला जा रहा है। पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्धाटन समारोह के दौरान इसे लॉन्च किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस सिक्के को फर्स्ट शेड्यूल के नियमों को ध्यान में रखते हुए ढाल जाएगा।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…