Inkhabar logo
Google News
सपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मैनपुरी से डिंपल यादव को बनाया प्रत्याशी

सपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मैनपुरी से डिंपल यादव को बनाया प्रत्याशी

लखनऊ: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने आम चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने इस सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा सपा ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया है. बता दें कि बर्क की उम्र अभी 93 साल है.

किसे कहां से मिला टिकट?

संभल (07)- शफीकुर्रहमान बर्क
फिरोजाबाद (20)- अक्षय यादव
मैनपुरी (21)- डिंपल यादव
एटा (22)- देवेश शाक्य
बदायूँ (23)- धर्मेंद्र यादव
खीरी (28)- उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा (29)- आनन्द भदौरिया
उन्नाव (33)- अनु टण्डन
लखनऊ (35)- रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद (40)- डॉ0 नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर (44)- राजाराम पाल
बॉदा (48)- शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद (54)- अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर (55)- लालजी वर्मा
बस्ती (61)- रामप्रसाद चौधरी
गोरखपुर (64)- काजल निषाद

पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 62, कांग्रेस ने एक, बहुजन समाज पार्टी ने 10, समाजवादी पार्टी ने पांच और अपना दल ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन था.

यह भी पढ़ें-

नीतीश I.N.D.I.A में रहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे… अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Tags

akhilesh yadavdimple yadavinkhabarlok sabha elections 2024samajwadi partyspup newsUP Politics
विज्ञापन