सीनियर जेल सुपरिेटेंडेंट पीपी सिंह ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे कोई निर्देश नहीं मिल थे कि संभल हिंसा के आरोपियों की किसी से मुलाकात नहीं करानी है।
लखनऊ। संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं का मुलाकात कराना मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर को महंगा लड़ा। शासन ने जेलर विक्रम यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं सीनियर जेल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लेने की तैयारी हो रही।
सीनियर जेल सुपरिेटेंडेंट पीपी सिंह ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे कोई निर्देश नहीं मिल थे कि संभल हिंसा के आरोपियों की किसी से मुलाकात नहीं करानी है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, ठाकुरद्वारा से सपा विधायक नवाब जान खान समेत 15 सपा नेता संभल जिला जेल गए थे। उन्होंने वहां जाकर संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की।
शासन ने संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी सपा नेताओं ने अवैध रूप से जेलर की मदद से आरोपियों से मुलाकात की। मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह ने सरकार को मामले में रिपोर्ट भेजी फिर एक्शन लिया गया। बता दें कि 24 नवंबर, रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध करने के बाद भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी।