विधानसभा सत्र से पहले सपा ने बुलाई बड़ी बैठक, पार्टी के सभी विधायक होंगे शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होने वाला है। जिसके चलते यूपी विधानसभा की  सर्वदलीय बैठक अब से कुछ ही देर में विधानभवन में शुरू होगी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से भोज का आयोजन किया जाएगा। सतीश महाना 12:30 बजे सर्वदलीय बैठक करेंगे जिसमें सभी दलों के सदस्यों से सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनुरोध भी किया जाएगा। साथ ही उनके सुझावों को भी लिया जाएगा। हालांकि इस बार सदन के हंगामेदार होने के पूरे आसार बने हुए है। सभी विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने में जुटे हैं।

सपा ने बुलाई बैठक

विधानसभा सत्र से पहले आज मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक का समय डेढ़ बजे बताया जा रहा है। इस बैठक में सरकार को घेरने पर रणनीति बनाई जाएगी। बता दें, इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सहित अन्य सभी विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल होने वाले हैं।

डिजिटल गैलरी का शुभारंभ

इस बीच सत्र से पहले विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना एक नई पहल करने जा रहे है। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधानसभा परिसर में डिजिटल गैलरी खोली जा रही है। इसके जरिए विधानसभा की दोनों सदनोंं के इतिहास से आम लोगों को अवगत कराया जाएगा।

शिवसेना के सिंबल और नाम के लिए हुई 2 हजार करोड़ की डील- संजय राउत

Tags

"up assembly"akhilesh yadavassembly sessionsup assembly budget sessionup assembly monsoon sessionup assembly monsoon session 2022up assembly sessionuttar pradeshUttar Pradesh AssemblyUttar Pradesh Assembly electionuttar pradesh assembly sessionuttar pradesh electionsUttar Pradesh governmentuttar pradesh monsoon session 2022uttar pradesh newsUttar Pradesh News liveuttar pradesh vidhan sabha budget session 2022uttar pradesh vidhan sabha monsoon session 2022yogi aditynath
विज्ञापन