नई दिल्ली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को ट्वीट कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कहा है कि आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करने वाला है. मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप मुझे अपना समर्थन देंगे.
बता दें गांगुली के इस ट्वीट से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक ट्वीट से सियासत गरमा गई है. गांगुली ने ट्वीट कर जीवन की नई पारी की शुरुआत की जानकारी दी. इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा भी किया. अब गांगुली के इसी ट्वीट के बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. हालांकि अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी कि गांगुली ने इस्तीफ़ा नहीं दिया है.
हाल ही में कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और सौरव गांगुली की मुलाक़ात भी हुई थी. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह सौरव गांगुली के घर पहुंचे थे और वहां दोनों ने साथ में डिनर भी किया. इस दौरान सुवेंदु अधिकारी और कई अन्य भाजपा नेता भी डिनर में शामिल हुए थे.
बता दें गांगुली और अमित शाह की इस मुलाकात से ही सियासी अटकलें तेज़ हो गई हैं. अब सौरव गांगुली की इस पोस्ट के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बहुत जल्द बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देकर राज्यसभा जा सकते हैं.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबर ने सभी को चौंका…
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही…
टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च किया है।…