ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 261 हो चुकी है, जबकि 650 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस बीच सीपीपी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का बयान आया है। सोनिया गांधी ने हादसे को लेकर दुख जताते हुए। मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सोनिया गांधी ने क्या कहा ?

ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे से मैं काफी ज्यादा दुखी हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करती हूं।

I am most pained and anguished by the terrible train disaster in Odisha. I extend my deepest sympathy and condolences to all the bereaved families.

– CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji pic.twitter.com/BxmaV3wEZx

— Congress (@INCIndia) June 3, 2023

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

हादसे का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उन्हें सरकार हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई। फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।

Tags

Coromandel Expresscoromandel express accidentFull list of helpline numbers for Coromandel Express accident in OdishaOdisha Train AccidentOdisha Train Accident helpline numbersSonia Gandhi reaction
विज्ञापन