UP, Inkhabar। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक अनुसूचित जाति के युवक की पहले पिटाई की गई फिर अपने जूते पर थूक कर उसे चाटने के लिए मजबूर किया गया। जानकारी के अनुसार ये घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालडीह गांव की बताई जा रही है। जहां पर पिछले दिनों अभियान के दौरान […]
UP, Inkhabar। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक अनुसूचित जाति के युवक की पहले पिटाई की गई फिर अपने जूते पर थूक कर उसे चाटने के लिए मजबूर किया गया। जानकारी के अनुसार ये घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालडीह गांव की बताई जा रही है। जहां पर पिछले दिनों अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने थानाक्षेत्र के एक गांव में बिल जमा ना करना पर कई लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे।
जिसके बाद कुछ लोगों ने एक युवक को पैसे देकर कनेक्शन जुड़वा लिए। इसकी जानकारी होने पर संविदा लाइनमैन ने युवक को पकड़ लिया और कनेक्शन जोड़ने पर आपत्ति जताते हुए उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद संविदा लाइनमैन ने अपने जूते पर थूककर युवक को चाटने के लिए मजबूर कर दिया। इसके अलावा उठक बैठक भी कराई ।
वायरल वीडियो को लेकर सीओ घोरावल अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक द्वारा बिजली ठीक करते हुए देख कर आरोपी तेजबली सिंह इतना ज्यादा नाराज हुआ कि, उसने युवक को अपनी चप्पल पर थूक कर चटवाया। उन्होंने कहा कि संविदा लाइनमैन के इस घृणित कृत्य पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद वह इतना ज्यादा डर गया था कि उसने दो दिनों तक मामले को दबाने की कोशिश की वीडियो के वायरल होने के बाद भी वह आरोपी के खिलाफ शिकायत करने को तैयार नहीं था। बाद में पुलिस के काफी समझाने के बाद युवक ने शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की है।