Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की बेटी का बयान रिकॉर्ड किया

गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की बेटी का बयान रिकॉर्ड किया

नई दिल्ली. सोनाली फोगाट केस में हर रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब प्रॉपर्टी का एंगल सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि फ़ार्म हाउस हथियाने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली की हत्या की. वहीं, अब इस मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की बेटी का भी […]

Advertisement
sonali phogat
  • August 31, 2022 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सोनाली फोगाट केस में हर रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब प्रॉपर्टी का एंगल सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि फ़ार्म हाउस हथियाने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली की हत्या की. वहीं, अब इस मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की बेटी का भी बयान दर्ज कर लिया है.

सुधीर 20 साल की लीज पर अपने नाम पर सोनाली का फार्म हाउस लेना चाहता था और इसीलिए उसने मात्र 60 हजार रुपये सालाना किराया देने का एग्रीमेंट तैयार करवाया था. फिलहाल गोवा पुलिस उस वकील से भी पूछताछ कर रही है, जिसने सुधीर के कहने पर ये कागजात तैयार करवाए थे. फार्म हाउस की जमीन की कीमत करीब छह से सात करोड़ रुपये एकड़ है बताई जा रही है और बता दें सोनाली का फार्म हाउस साढे छह एकड़ में फैला है.

परिवार ने कही थी ये बात

बता दें, अभी एक दिन पहले ही सोनाली फोगाट के परिवार ने ये आशंका जताई थी कि सोनाली की संपत्ति को हड़पने के लिए सुधीर ने उसकी हत्या की है. गोवा पुलिस की शुरुआती जांच में भी हत्या के पीछे भी संपत्ति ही वजह बताई जा रही है. वहीं, बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट ने सोनाली की संपत्तियों को लेकर कुछ जानकारियां दी थी, उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि सुधीर सांगवान ने 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को हथियाने के लिए ही सोनाली फोगाट की हत्या की गई है.

छह एकड़ तक फैला है फ़ार्म हाउस

कुलदीप फोगाट ने बताया था कि सोनाली के नाम पर उसके पति संजय की मौत के बाद उसके हिस्से की करीब 13 एकड़ जमीन है जिसमें से छह एकड़ में फार्म हाउस और रिजॉर्ट बना हुआ है. सिरसा रोड और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर की इस जमीन की कीमत करीब सात से आठ करोड़ रुपये प्रति एकड़ है, ये कहा जा रहा है कि इसी ज़मीन के लिए सोनाली की हत्या की गई.

 

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी

Advertisement