राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर है। यहां उन्होंने राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान रेस कोर्स ग्राउंड में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। इस बीच अपने संबोधन में […]
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर है। यहां उन्होंने राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान रेस कोर्स ग्राउंड में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। इस बीच अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर एक बार फिर निशाना साधा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज जब देश आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही हैं। आज कल इन भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों ने अपनी जमात का नाम बदल लिया है। इन लोगों के चेहरे वहीं पुराने हैं, पाप और इरादे भी पुराने हैं, बस नाम बदल दिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1684537265027260417
पीएम ने आगे कहा, यह हमारी सरकार है जिसने कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भी महंगाई को काबू में कर के रखा है। आज हमारे पड़ोस के देशों में 25 से 30 प्रतिशत से महंगाई बढ़ रही है लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि मध्यम वर्ग की जेब में ज्यादा से ज्यादा बचत हो।
मुख्यमंत्री रहते हुए जब मैंने एक बार कहा था कि गुजरात मिनी जापान बन रहा है, तब बहुत लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था। लेकिन आज वे शब्द हमने सच कर के दिखा दिया। यहां के किसानों के लिए अब फल-सब्ज़ियों को विदेश भेजना आसान हो जाएगा। राजकोट को सिर्फ एक हवाईअड्डा नहीं बल्कि नई ऊर्जा-नई उड़ान देने वाला एक पावरहाउस मिला है।
#WATCH | Gujarat: When I was the Gujarat CM, I said that Gujarat is becoming mini Japan but at that time so many people made fun of me, but today, you (people) have accomplished it…": PM Modi in Rajkot pic.twitter.com/VCydnNbMw0
— ANI (@ANI) July 27, 2023
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के सर्वे पर रोक रहेगी जारी, 3 अगस्त को आएगा कोर्ट का फैसला