रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट के केबिन में फैला धुंआ, लैंडिंग के दौरान हुआ खुलासा

इंदौर, इंडिगो की रायपुर-इंदौर फ्लाइट के मंगलवार को लैंडिंग के बाद विमान के केबिन में धुआं पाया गया, डीजीसीए ने इस बात की जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि, A320 फ्लाइट की लैंडिंग के बाद केबिन में धुआं मिलने की जानकारी फ्लाइट के स्टाफ ने दी, राहत की बात ये है कि तब तक […]

Advertisement
रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट के केबिन में फैला धुंआ, लैंडिंग के दौरान हुआ खुलासा

Aanchal Pandey

  • July 6, 2022 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर, इंडिगो की रायपुर-इंदौर फ्लाइट के मंगलवार को लैंडिंग के बाद विमान के केबिन में धुआं पाया गया, डीजीसीए ने इस बात की जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि, A320 फ्लाइट की लैंडिंग के बाद केबिन में धुआं मिलने की जानकारी फ्लाइट के स्टाफ ने दी, राहत की बात ये है कि तब तक सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए थे. फ़िलहाल, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय घटना की जांच कर रहा है.

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब डीजीसीए ने स्पाइस जेट एयरलाइंस कंपनी को फ्लाइट में तकनीकी खराबी और इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर कारण बताओ नोटिस भेजा है.

Spicejet को तीन हफ्ते का नोटिस

DGCA की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि इन घटनाओं की समीक्षा से पता चलता है कि इनमें से अधिकांश घटनाएं खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण और खराब मेंटेनेंस की वजह से हुई है. ये घटनाएं सिस्टम से संबंधित विफलता का उदाहरण है और सुरक्षा मानकों में आई गिरावट का परिचायक है. इसलिए DGCA ने अब कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है. DGCA की ओर से इस मामले में स्पाइसजेट को जवाब देने के लिए तीन हफ्तों का समय दिया है, तीन हफ़्तों के अंदर एयरलाइन को इस नोटिस का जवाब देना होगा.

18 दिन में 8 घटनाएं

पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की 8 घटनाएं हो चुकी हैं, इससे पहले मंगलवार को ही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते कराची में लैंड करवाना पड़ा, जिसके बाद एक अन्य फ्लाइट के जरिए यात्रियों को दुबई ले जाया गया. डीजीसीए के मुताबिक अधिकारियों ने मंगलवार को हुई दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, इसके अलावा पिछली पांच घटनाओं की भी बारीकी से जांच भी की जा रही है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement