small savings scheme: इन सेविंग स्कीम का बढ़ा ब्याज, आम लोगों की बचत को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। सरकार ने दूसरी तिमाही में स्मॉल सेविंग्स स्क्रीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। वित्त मंत्रालय ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। सरकार द्वारा किए गए इन बदलावों से आम आदमी को काफी ज्यादा राहत मिलने वाली है। इन योजनाओं में किए गए बदलाव –

small savings scheme: इन सेविंग स्कीम का बढ़ा ब्याज, आम लोगों की बचत को मिलेगा फायदा

इस बार सरकार ने पीपीएफ, एनएससी, किसान विकास पात्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

पहली तिमाही में हुआ था ये बदलाव

इससे पहले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 के लिए सिर्फ एक छोटी बचत योजना की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था। तब सरकार ने 5 साल के राष्ट्रीय बचत पत्र पर ब्याज को 0.70 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दिया था।

Tags

small savings schemesmall savings schemessmall savings schemes hiked by 10-30 bpssmall savings schemes hindi newssmall savings schemes interest for July-Septembersmall savings schemes Interest ratessmall savings schemes interest rates revised
विज्ञापन