नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, जयशंकर दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जहां पर उन्होंने चीन के साथ सीमा में चल रहे तनाव के अलावा पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों को लेकर अपनी बात रखी है।
विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, अगर चीन को हमारे साथ संबंध बेहतर रखने है तो ये जरूरी है कि दोनों देश एक दूसरे के हितों का सम्मान और समझौतों का पालन करे। लेकिन चीन के साथ फिलहाल ऐसा संभव नहीं, आज भी हम चीन के साथ संबंधों के कठिन दौर से गुजर रहे है। दोनों देशों के बीच संबंध तभी सुधर सकते हैं, अगर बॉर्डर में स्थिति अच्छी होगी। वहीं पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि, हम आतंकवाद को सामान्य मुद्दा नहीं बना सकते आज भी पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को लगातार कर रहा है। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद की नीति को खत्म नहीं कर देता दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध होना संभव ही नहीं है।
रूस के साथ संबंधों को लेकर जयशंकर ने कहा कि, वैश्विक तौर पर तमाम उथल-पुथल के बाद भी रूस के साथ हमारे संबंध स्थिर बने हुए हैं। आज के दौर में रूस के साथ हमारे संबंध केवल रक्षा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दोनों देश आर्थिक तौर पर एक दूसरे के करीब आ रहे है।
प्रदीप मिश्रा जून 2024 में उस समय चर्चा के केंद्र में आए थे, जब उन्होंने…
कुवैत में हाल ही में पुरातत्वविदों ने एक 7,000 साल पुरानी मिट्टी की मूर्ति खोजी…
बीजेपी दफ्तर के बाहर एक संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस की…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने जज शेखर कुमार याजव के…
सोशल मीडिया पर 'महंत आदित्यनाथ 2.0' नाम के यूजर ने राहुल गांधी की फोटो शेयर…
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया,…