Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • चीन के साथ बॉर्डर की स्थिति आज भी असामान्य, पड़ोसी मुल्क को लेकर विदेश मंत्री का बयान

चीन के साथ बॉर्डर की स्थिति आज भी असामान्य, पड़ोसी मुल्क को लेकर विदेश मंत्री का बयान

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, जयशंकर दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जहां पर उन्होंने चीन के साथ सीमा में चल रहे तनाव के अलावा पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों को लेकर अपनी […]

Advertisement
चीन के साथ बॉर्डर की स्थिति आज भी असामान्य, पड़ोसी मुल्क को लेकर विदेश मंत्री का बयान
  • June 28, 2023 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, जयशंकर दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जहां पर उन्होंने चीन के साथ सीमा में चल रहे तनाव के अलावा पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों को लेकर अपनी बात रखी है।

एस जयशंकर ने क्या कहा ?

विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, अगर चीन को हमारे साथ संबंध बेहतर रखने है तो ये जरूरी है कि दोनों देश एक दूसरे के हितों का सम्मान और समझौतों का पालन करे। लेकिन चीन के साथ फिलहाल ऐसा संभव नहीं, आज भी हम चीन के साथ संबंधों के कठिन दौर से गुजर रहे है। दोनों देशों के बीच संबंध तभी सुधर सकते हैं, अगर बॉर्डर में स्थिति अच्छी होगी। वहीं पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि, हम आतंकवाद को सामान्य मुद्दा नहीं बना सकते आज भी पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को लगातार कर रहा है। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद की नीति को खत्म नहीं कर देता दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध होना संभव ही नहीं है।

रूस को लेकर क्या कहा ?

रूस के साथ संबंधों को लेकर जयशंकर ने कहा कि, वैश्विक तौर पर तमाम उथल-पुथल के बाद भी रूस के साथ हमारे संबंध स्थिर बने हुए हैं। आज के दौर में रूस के साथ हमारे संबंध केवल रक्षा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दोनों देश आर्थिक तौर पर एक दूसरे के करीब आ रहे है।

Advertisement