लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दुर्दांत माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया और फिर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। माफिया के हत्याकांड की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। एसआईटी ने इस हत्याकांड […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दुर्दांत माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया और फिर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। माफिया के हत्याकांड की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। एसआईटी ने इस हत्याकांड की जांच करने के दौरान कुल 40 फुटेज जुटाए हैं।
बता दें कि अतीक के मारे जाने से दो दिन पहले ही उसके तीसरे नंबर के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था। दरअसल असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और वो इस हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहा था। यूपी पुलिस उसके नाम 5 लाख के इनाम की घोषणा भी की थी। इसी क्रम में जब पुलिस को ये सूचना मिली कि असद झांसी में है तो पुलिस टीम ने वहां दबिश की और असद अहमद एनकाउंटर में मारा गया।
अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले की जांच में जुटी SIT टीम ने अब तक कुल 40 सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए हैं। ये सभी फुटेज जंक्शन से कॉल्विन अस्पताल तक के बताए जा रहे हैं जो जांच में सामने आए हैं। इसमें स्टेशन रोड से अस्पताल तक के बीच की दूरी पर लगे सभी कैमरों को खंगाला गया है। इन्हीं फुटेज के आधार पर अब SIT की टीम अतीक और अशरफ मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।