नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया को आज पांच दिन की सीबीआई रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होने वाली है। दरअसल सीबीआई की पांच दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर चार मार्च यानी आज सिसोदिया को न्यायाधीश के सामने पेश होने जा रहे। वहीं मनीष सिसोदिया के वकील ऋषिकेश ने कहा कि विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष दायर अर्जी पर सुनवाई होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मनीष सिसोदिया को 2021-22 की रद्द हो चुकी शराब नीति तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार में तकरीबन आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को हिरासत में लिया गया था। वहीं उसके बाद अदालत ने 27 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था ताकि सीबीआई को इस मामले की निष्पक्ष कार्यवाही के सवालों के सही जवाब मिल सके।
दरअसल सिसोदिया को डीडीयू मार्ग पर स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि, सिसोदिया की कोर्ट में पेशी को देखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। इसी के चलते पुलिसकर्मियों को सुबह पांच बजे ही ड्यूटी पर तैनात होने के आदेश दिए गए हैं। इस वजह से कई रास्तों को बंद किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली के कुछ जगहों पर जाम भी लग सकता है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, AAP के नेता व समर्थक सीबीआई मुख्यालय व कोर्ट के पास प्रदर्शन होने की संभावना हो सकती हैं। इन सबको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय को आसपास नाकाबंदी लगा दी है। वहीं आसपास स्थित सभी रास्तों पर बेरिकेड लगाकर जांच की जाएगी। तभी लोगों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…