Advertisement

“डर कर भाग रहे है सिसोदिया”, सीबीआई से मोहलत मांगने पर भाजपा सांसद का बयान

नई दिल्ली। दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई से मोहलत मांगने की अपील पर प्रतिक्रिया दी है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि, मनीष सिसोदिया डर के भाग रहे हैं, लेकिन ज्यादा दिन तक भाग नहीं पाएंगे। उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा। कल अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमारे उपमुख्यमंत्री […]

Advertisement
“डर कर भाग रहे है सिसोदिया”, सीबीआई से मोहलत मांगने पर भाजपा सांसद का बयान
  • February 19, 2023 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई से मोहलत मांगने की अपील पर प्रतिक्रिया दी है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि, मनीष सिसोदिया डर के भाग रहे हैं, लेकिन ज्यादा दिन तक भाग नहीं पाएंगे। उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा। कल अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमारे उपमुख्यमंत्री जांच में सहयोग देंगे, लेकिन आज भाग रहे हैं। मनीष सिसौदिया सीबीआई के डर के मारे भाग रहे हैं। अरविंद केजरीवाल पिछले 8 साल से खाली बैठे हुए हैं।

देश के हर मुख्यमंत्री के पास कोई न कोई विभाग होता है, इसमें भी ज्यादातर मुख्यमंत्री अपने पास वित्त विभाग रखते हैं। लेकिन दिल्ली एक अकेला राज्य है, जिनके मुख्यमंत्री के पास 8 साल से कोई विभाग नहीं है। ऐसे में क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री 10 दिन के भीतर बजट नहीं बना सकते ? वह पिछले 8 साल से खाली बैठे हुए हैं, ना ही उनके पास कोई काम है ना विभाग ऊपर से वो मनीष सिसोदिया से भी ज्यादा पढ़े लिखे है। आईआरएस अफसर रहे हैं, उनको वित्त विभाग की ज्यादा समझ है। वह क्या कर रहे हैं ?

अभी यह बजट का बहाना बना रहे है लेकिन कोई नई पिक्चर आ जाने पर यह फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए चले जाते हैं। पठान फिल्म भी देखने के लिए गए थे। क्या उस समय इनको बजट की चिंता नहीं थी ?  हम सब जानते हैं कि मनीष सिसोदिया नाम के उपमुख्यमंत्री है, सारा डायरेक्शन तो उनको मुख्यमंत्री के पास से आता है।

शराब नीति भाजपा नहीं लाई

बता दें, प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि बीजेपी शराब नीति लेकर नहीं आई थी। आप क्रेडिट नोट ईशु कर रहे है, आप कैश ले रहे है, आप घोटाले कर रहे हैं। आप शराब नीति से गोवा और पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे हैं, दलाली का पैसा आप ले रहे हैं। अभी आप बजट का बहाना ले लीजिए, लेकिन अंत में आपको जेल तो जाना ही पड़ेगा।

Advertisement