Advertisement

CBI के सवालों का सिसोदिया नहीं दे रहे जवाब, एजेंसी ने बनाई अब यह नई रणनीति

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। दरअसल CBI की पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज सिसोदिया को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। वही इसके विरोध में केंद्रीय जांच ब्यूरो आज मनीष सिसोदिया की और हिरासत […]

Advertisement
CBI के सवालों का सिसोदिया नहीं दे रहे जवाब, एजेंसी ने बनाई अब यह नई रणनीति
  • March 4, 2023 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। दरअसल CBI की पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज सिसोदिया को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। वही इसके विरोध में केंद्रीय जांच ब्यूरो आज मनीष सिसोदिया की और हिरासत की मांग कर सकता है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, 5 दिन के रिमांड के दौरान भी मनीष सिसोदिया सारे सवालों के जवाब नहीं दे रहे है।

फाइलों को किया डिलीट

सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने जनवरी माह में सिसोदिया के कार्यालय से जांच के लिए उनके कंप्यूटर को अपने साथ लेकर आई थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कंप्यूटर से सभी फाइलों और अन्य डेटा को डिलीट कर दिया गया था। जिसके बाद कंप्यूटर को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में डिलीट की गई फाइलों को पुनः प्राप्त करने के लिए भेजा था, अब एफएसएल ने उन्हें रिपोर्ट देकर कंप्यूटर से डिलीट की गई पूरी फाइल को बरामद कर लिया है। ऐसे में कंप्यूटर में स्थित डाटा को लेकर सिसोदिया से ओर पूछताछ करने के लिए ओर समय की मांग सीबीआई कर सकती है।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें सिसोदिया ने गिरफ्तारी के एक दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, वहीं सिसोदिया के साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीबीआई ने रिमांड पेपर में आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने आबकारी नीति के संबंध में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को कुछ शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बदल दिया था।

आज सिसोदिया को डीडीयू मार्ग पर स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके लिए सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। पेशी के कारण कोर्ट के आस-पास के कई रास्तों को बंद भी किया गया है।

Advertisement