पुणे, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहले शूटर की गिरफ्तारी हुई है. पुणे पुलिस ने सौरभ महाकाल उर्फ़ सिद्धेश को गिरफ्तार किया है.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में आज अंतिम अरदास रखी गई. जहां सिद्धू के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को याद करते हुए काफी भावुक होते नज़र आये. नम आँखों से बलकौर सिंह ने अपने बेटे को याद किया है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी याद में आज आखिरी बार अरदास राखी गई. जहाँ उनके पिता अपने लाडले बेटे से जुड़े किस्से सुनाते नज़र आये. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे से जुड़े किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि मेरा बेटा हमेशा से ही एक साधारण और सीधा-सादा बच्चा था. उन्होंने साझा किया कि कैसे वह मूसेवाला को स्कूल ले जाने के लिए दूसरी क्लास से 12वीं तक रोजाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके गांव से बस नहीं जाती थी. उन्होंने आगे बताया कि “मेरे पास कोई ज्यादा जमीन भी नहीं थी न ही मेरे पास पैसा था. इसके बावजूद उनके बेटे ने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल किया.”
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दिन को यानी 29 जून को बलकौर सिंह ने काफी मनहूस बताया है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जिस दिन यह हमला हुआ था उस दिन सिंगर के पिता भी उनके साथ जाना चाहते थे. लेकिन इस बात से सिंगर ने इंकार करते हुए कहा था कि – आप खेत से आये हो आराम करो.
सिद्धू मूसेवाला की इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें मूसेवाला के परिवार ने मीडिया से खास अपील की है. स्टोरी पर लिखा गया है कि सिद्धू मूसेवाला को लेकर जो भी कहना होगा वो सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया पेज पर लिखकर बताया जाएगा या फिर खुद परिवार की तरफ से जानकारी दी जाएगी. इसलिए सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी किसी भी खबर को सच ना माना जाए, जब तक कि परिवार उस बात की पुष्टि न कर दे.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…