सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मदद करने वाले आरोपी पकड़े गए

चंडीगढ़, पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है. फिलहाल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मदद करने वाले आरोपियों को देहरादून से पकड़ा गया है. उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया है. वहीं, विपक्षी पार्टियां लगातार मान सरकार और पंजाब पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रही है. इसी बीच सिद्धू मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर बेटे की हत्या की जांच सीबीआई जांच की मांग भी की. बलकौर सिंह चिट्ठी पर मुख्यमंत्री मान का बयान भी सामने आया है, मान ने कहा है कि गायक की हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा.

इस तरह रची गई थी साज़िश

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, सभी को हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य है. इसमें से शाहरुख गैंगस्टर हाशिम बाबा का गुर्गा है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले हाशिम बाबा ने शाहरुख का कांटेक्ट लॉरेंस बिश्नोई से करवाया था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने शाहरुख को मूसेवाला को मारने की प्लानिंग के बारे में बताया था और पूरा प्लान विधिवत समझाया था.

बिश्नोई से बात करने के बाद शाहरुख पंजाब गया था एयर उसने रेकी भी की थी. रेकी करने के बाद जब वह वापस लौटा तो उसने बताया की मूसेवाला के सिक्योरिटी गार्ड के पास एके-47 है तो एके-47 की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इससे पहले कि शाहरुख इस पूरे मामले को अंजाम दे पाता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, काला राणा, हाशिम बाबा और संपत नेहरा यह तमाम गैंगस्टर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, फिलहाल, पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.

 

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Tags

mankirt aulakhsidhu moose wala agesidhu moose wala deadsidhu moose wala deathsidhu moose wala death reasonsidhu moose wala hindiSidhu Moose wala murdersidhu moose wala newssidhu moose wala vs goldy brarsidhu moose wala vs lawrence bishnoisidhu moose wala vs mankirt aulakhलॉरेंस बिश्नोईसिद्धू मूसे वाला
विज्ञापन