Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तारी, गैंगस्टर सराज सिंह गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तारी, गैंगस्टर सराज सिंह गिरफ्तार

चंडीगढ़, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस हत्याकांड में पुलिस ने गैंगस्टर सराज सिंह उर्फ़ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया है. मिंटू पर आरोप है कि उसने हत्यारों को गाड़ी मुहैया करवाई थी और वह उनसे मिला हुआ था. ट्रैक्टरों और गाड़ियों के थे शौक़ीन सिद्धू मूसेवाला को गाड़ियों और ट्रैक्टरों का […]

Advertisement
Sidhu Moose Wala Murder
  • June 1, 2022 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस हत्याकांड में पुलिस ने गैंगस्टर सराज सिंह उर्फ़ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया है. मिंटू पर आरोप है कि उसने हत्यारों को गाड़ी मुहैया करवाई थी और वह उनसे मिला हुआ था.

ट्रैक्टरों और गाड़ियों के थे शौक़ीन

सिद्धू मूसेवाला को गाड़ियों और ट्रैक्टरों का खूब शौक था. जो उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से भी झलकता है. उन्होंने अपने लिए कई साड़ी गाड़ियों का कलेक्शन रखा था जिसमें से कई बुलेट प्रूफ भी हैं.

एक शो के लेते थे 18 लाख

सिद्धू उर्फ़ सिद्धू मूसेवाला का नाम ही उनके गानों की पहचान था. अगर गाने में उन्होंने अपना रैप दिया है तो शायद ही उनका कोई गाना फ्लॉप होगा। उनका हर गाना करोड़ों में खेलता था. इस बात का अंदाजा उनकी फीस से लगाया जा सकता है. मूसेवाला अपने एक शो के लिए ही 18 लाख की फीस लिया करते थे.

क्या है नेट वर्थ?

बात करें अगर सिद्धू की टोटल वेल्थ की तो उनके पास 7 करोड़ 83 लाख के करीब की संपत्ति होने का अनुमान है. 2022 के विधानसभा चुनाव के समय सिद्धू ने अपने एफिडेविट में संपत्ति से जुड़ी जानकारी दी थी यह जानकारी उसी के आधार पर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धू के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी (कीमत 26 लाख से ऊपर), एक जीप (कीमत 8 लाख से ज्यादा) भी है. वहीं 18 लाख रुपये से ऊपर के गहनों का भी जिक्र इस लिस्ट में किया गया है.

सिद्धू मूसेवाला ने पिछले साल ही राजनीति में कदम रखा था. जहां इस साल हुए पंजाब के विधानसभा चुनावों में भी सिंगर ने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था. उनकी नज़दीकियां कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से ज़्यादा थी. जहां उन्होंने दिसंबर में ही कांग्रेस का दामन थाम लिया था. हालांकि मानसा सीट से चुनाव लड़ने के बाद भी उन्हें विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Advertisement