Karnataka Live: विधायक दल की बैठक से पहले सक्रिय हुए सिद्धारमैया के समर्थक, अलग से की मीटिंग

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम आ चुके हैं। कांग्रेस 224 सीटों में से 136 पर अपनी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। उधर, बीजेपी को इस बार महज 65 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इस बीच राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर दावेदारी तेज हो गई है। फिलहाल कर्नाटक के […]

Advertisement
Karnataka Live: विधायक दल की बैठक से पहले सक्रिय हुए सिद्धारमैया के समर्थक, अलग से की मीटिंग

Vikas Rana

  • May 14, 2023 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम आ चुके हैं। कांग्रेस 224 सीटों में से 136 पर अपनी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। उधर, बीजेपी को इस बार महज 65 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इस बीच राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर दावेदारी तेज हो गई है।

फिलहाल कर्नाटक के सीएम पद क लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है। जहां डीके शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं। ऐसे में दोनों में से किसी एक को चुनना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

शाम को विधायक दल की बैठक

बता दें, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए आज शाम कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि आज शाम 6:30 बजे बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का जो भी नतीजा निकलेगा। उस पर हाई कमान के साथ चर्चा की जाएगी।

विधायकों के साथ अलग से मीटिंग करेंगे सिद्धारमैया 

वहीं विधायक दल की बैठक से पहले सिद्धारमैया ने अपने विश्वासपात्र विधायकों के साथ अलग से मीटिंग की। इस बैठक में दिनेश गुंडू राव, एमएन पाताल और बैथरी सुरेश सहित कई विधायक मौजूद रहे।

पोस्टर वॉर हुआ शुरू

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बताया गया है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाया है, जिसमें डीके शिवकुमार को राज्य का सीएम घोषित करने की मांग की है।

Advertisement