Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर होंगे शुबमन गिल, बढ़ने वाली है टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर होंगे शुबमन गिल, बढ़ने वाली है टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच पर्थ में होना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपनर शुबमन गिल चोटिल हो गए हैं. गिल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. अगर वह पर्थ […]

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर होंगे शुबमन गिल, बढ़ने वाली है टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें
  • November 16, 2024 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच पर्थ में होना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपनर शुबमन गिल चोटिल हो गए हैं. गिल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. अगर वह पर्थ टेस्ट से पहले फिट नहीं हुए तो पहले मैच से बाहर हो जाएंगे.

गिल टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने ओपनिंग भी कर ली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, शुबमन शनिवार को फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. उनकी उंगली में चोट लगी है. गिल की चोट की अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है. इसके लिए अभी भी समय है. अगर गिल तब तक ठीक हो गए तो पहले टेस्ट में खेलेंगे, नहीं तो इससे बाहर हो जाएंगे.

अगले तीन दिन में बीसीसीआई

शुबमन गिल की उंगली में चोट लगी है. गिल की चोट के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है. इसके लिए अभी भी समय है. अगर गिल तब तक ठीक हो गए तो वह पहले टेस्ट में खेलेंगे, नहीं तो वह इससे बाहर हो जाएंगे. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस पर अगले तीन दिन में जानकारी दे सकता है.

नंबर 3 पर बैटिंग

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक पर्थ नहीं पहुंचे हैं. रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है। लेकिन अब रोहित जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. अगर वे पहुंच जाएं. तो आप यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. अगर गिल बाहर होते हैं तो केएल राहुल या विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. इससे पहले कोहली तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते थे. राहुल निचले मध्यक्रम में भी आ सकते हैं.

ये भी पढ़े: पाकिस्तान में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर चली गोलियां, श्रद्धलुओं को लूटा

Advertisement