GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया है. यह रोमांचक मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, जिसमें श्रेयस अय्यर ने 97 रन की पारी खेली.
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना पाई। इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं गेंदबाजी में विजयकुमार वैशाक पंजाब के ‘साइलेंट हीरो’ साबित हुए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत जोरदार रही। ओपनर प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। उन्होंने पूरे मैदान में शॉट्स खेले और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
अंत के ओवरों में शशांक सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी की और महज 16 गेंदों में 44 रन ठोक दिए। उनकी इस विस्फोटक पारी की चारों ओर तारीफ हो रही है। उनकी शानदार हिटिंग के दम पर पंजाब 243 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
244 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी जबरदस्त रही। शुभमन गिल (33 रन, 14 गेंद) और साई सुदर्शन (74 रन, 41 गेंद) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पावरप्ले के अंदर स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया।
इसके बाद जोस बटलर ने भी 33 गेंदों में 54 रन बनाए और साई सुदर्शन के साथ 84 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। लेकिन जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तभी वे आउट हो गए।
गुजरात की जीत की उम्मीदें शेरफान रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया पर टिकी थीं। 17वें ओवर में विजयकुमार वैशाक ने कसी हुई गेंदबाजी की और रदरफोर्ड को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। वहीं, अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए जब गेंदबाज अर्शदीप सिंह की उंगली से लगकर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर स्टंप्स पर जा लगी। इसके बाद अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 11 रनों से जीत दिला दी।
श्रेयस अय्यर: 42 गेंदों में नाबाद 97 रन
शशांक सिंह: 16 गेंदों में 44 रन
प्रियांश आर्य: 23 गेंदों में 47 रन
विजयकुमार वैशाक: शानदार कसी हुई गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह: दबाव में शानदार गेंदबाजी
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है, जबकि गुजरात को इस हार से झटका लगा है।
Read Also: IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का तूफान, लेकिन इस खिलाड़ी ने छीन लिया शतक!