नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर सिर्फ 21 साल की उम्र में अपना पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था. किसने सोचा था कि 9 साल बाद ये युवा खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन जाएगा. अय्यर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि पिछले सात साल के अदंर श्रेयस की आईपीएल सैलरी 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है.
श्रेयस अय्यर जब पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, तब उन्हें 2.60 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं साल 2018 में जब मेगा ऑक्शन हुआ था तब दिल्ली ने श्रेयस को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस दौरान अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन उनकी टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस से 5 विकेट से हार गई थी. उनके सात करोड़ के सैलरी का सिलसिला साल 2021 तक चला.
आईपीएल 2022 जब आया. तब एक बार फिर सबकी नजरें मेगा ऑक्शन पर थीं. श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन और लीडरशिप स्किल्स को देखते हुए 2022 में KKR ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले साल की तुलना में दिल्ली के इस पूर्व कप्तान को 5.25 करोड़ रुपये ज्यादा मिल रहे थे. 2022 और 2023 के IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा, परंतु IPL 2024 में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में इस टीम को चैंपियन बनाकर ही दम लिया था.
पंजाब ने लगाई रिकॉर्डतोड़ बोली
श्रेयस अय्यर के विश्व क्रिकेट में बढ़ते कद को देखते हुए पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऑक्शन से पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदने के इरादे से उतरी थी. बता दें दिल्ली ने पहले श्रेयस पर 26.50 करोड़ रुपये की बोली लगा दी थी, मगर पंजाब ने अपने पर्स में बचे करोड़ों रुपयों का भरपूर फायदा उठाते हुए श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. कुल मिलाकर बताये तो 2017 में 2.6 करोड़ की सैलरी की तुलना में श्रेयस की 2025 में 10 गुना ज्यादा सैलरी ले रहे है.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…