Advertisement

Shraddha Murder Case : पिता से मैच हुआ बरामद हड्डियों का DNA, आफताब की निशानदेही पर मिला था शव

नई दिल्ली : दिल्ली के महरौल से सामने आए श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जंगलों में मिले शव के टुकड़ों के DNA अब श्रद्धा के पिता के साथ मैच कर गया है. इससे ये पुष्टि हो गई है कि ये शव श्रद्धा का ही था. बता दें, आफताब की निशानदेही […]

Advertisement
Shraddha Murder Case : पिता से मैच हुआ बरामद हड्डियों का DNA, आफताब की निशानदेही पर मिला था शव
  • December 15, 2022 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के महरौल से सामने आए श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जंगलों में मिले शव के टुकड़ों के DNA अब श्रद्धा के पिता के साथ मैच कर गया है. इससे ये पुष्टि हो गई है कि ये शव श्रद्धा का ही था. बता दें, आफताब की निशानदेही पर शव के टुकड़ों की लोकेशन ट्रैक की गई थी. इसके बाद पुलिस को श्रद्धा के शव के टुकड़े मिले थे. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब जंगलों से मिली हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मैच कर गया है। इससे ये साफ़ हो गया है कि महरौली के जंगलों से मिली हड्डियां श्रद्धा की थीं.

पूरे देश को दहला देने वाले श्रद्धा वॉकर मर्डर केस का हत्यारोपी आफताब इस समय जेल में बंद है. तिहाड़ जेल में बंद आरोपी आफताब ने इस बीच जेल में अपने माता पिता से मिलने से इनकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार जब अधिकारियों ने आफताब से पूछा कि क्या वह अपने माता-पिता, भाई और दोस्त से मिलना चाहता है? तो इसपर भी आफताब कि और से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अब तक एक भी बार आफताब ने जेल प्रशासन के पास किसी से मिलने की कोई बुकिंग नहीं करवाई है. बता दें, 26 नवंबर को 14 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आफताब तिहाड़ जेल लाया गया था. जेल नंबर-4 में कैदी नंबर-11529 की पहचान से इस समय आफताब बंद है.

अंग्रेजी नॉवेल पढ़ने की मांग

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब इस समय पुलिस कस्टडी में है. जहां बीते दिनों आफताब ने जेल प्रशासन से किताब की मांग की थी. हत्यारोपी आफताब ने प्रशासन से इंग्लिश नावेल या लिटरेचर पढ़ने की मांग की है. बताया जा रहा है कि अब आफताब को केवल ऐसी ही किताबें मुहैया करवाई जाएँगी जिनमें क्राइम बेस्ड कोई सामग्री ना दी गई हो. ऐसे में आरोपी आफताब खुद को और किसी और को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. गौरतलब है कि नार्को टेस्ट में आफताब अपना गुनाह कबूल कर चुका है. पुलिस की मानें तो आफताब के खिलाफ सभी सुराग तो मिल गए हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन अभी उतना ही जानता है जितना आफताब ने बताया है.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement