• होम
  • Breaking News Ticker
  • ‘मैं वापस आऊंगी और बदला लूंगी’ शेख हसीना ने यूनुस को कहा टेररिस्ट और दे दिया अल्टीमेटम!

‘मैं वापस आऊंगी और बदला लूंगी’ शेख हसीना ने यूनुस को कहा टेररिस्ट और दे दिया अल्टीमेटम!

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वहां की मोहम्मद यूनुस सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि वह हरहाल में अपने देश में वापस आएंगी और शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत का बदला लेंगी.

Seikh Hasina & Muhammad Yunus
inkhbar News
  • February 18, 2025 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली. बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद अब तक का सबसे सख्त बयान दिया है और साथ में अल्टीमेटम भी. उन्होंने वहां की सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को आतंकवादी करार देते हुए साफ कहा कि वह वापस आएंगी और बदला लेंगी.

हसीना का ऐलान यूनुस से लूंगी बदला

शेख हसीना ने अपनी पार्टी आवामी लीग के कार्यकर्ताओं और शहीद पुलिसकर्मियों की विधवाओं व बच्चों से वर्चुअली बात करते हुए यूनुस सरकार को सीधे निशाने पर लिया. पिछले साल जून से अगस्त तक चले धरना-प्रदर्शन-संघर्ष में 800 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. हसीना ने जूम लिंक के जरिए पांच विधवाओं और उनके बच्चों से बात की. इस वर्चुअल मीटिंग को आवामी लीग के अध्यक्ष नजरुल इस्लाम ने आयोजित कराया था. उन्होंने अपने संबोधन में साफ कहा कि यूनुस सरकार ने बांग्लादेश को आतंकवादियों का अड्डा बना दिया है.

बांग्लादेश बना आतंकियों का अड्डा 

हसीना ने कहा कि यूनुस को सरकार चलाने का अनुभव नहीं है. सभी जांच कमेटियों को भंग कर लोगों को मारने के लिए आतंकवादियों को आजाद कर दिया है. हम आतंकवादियों की इस सरकार को बाहर करके मानेंगे. मैं लौटूंगी और पुलिस कर्मियों की मौत का बदला लूंगी. आप लोग धैर्य और एकजुटता बनाएं रखें. आप लोगों से वादा करती हूं कि जिन पुलिसकर्मियों ने शहादत दी है उसका बदला लेकर रहूंगी. आप लोगों के साथ न्याय करूंगी. देश इस समय गहरे आर्थिक संकट में है, कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और यूनुस सरकार ने आतंकवादियों को बेलगाम कर दिया है. छह महीने से अधिक हो गये और मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था तक ठीक नहीं कर पाई.

यूनुस को मुंहतोड़ जवाब

शेख हसीना ने कहा कि सुन रही हूं कि यूनुस ऑपरेशन डेवल हंट शुरू करने वाले हैं. उनके बस का कुछ नहीं है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि शेख हसीना के लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे, बचने नहीं देंगे. माना जा रहा है कि हसीना ने उसी का जवाब दिया है और अपने समर्थकों से कहा है कि धैर्य रखें मैं लौटकर आऊंगी.

यह भी पढ़ें-

चारों तरफ मचेगा हाहाकार! इस दिन होगी भूकंप से लाखों लोगों की मौत, वैज्ञानिकों ने बताया डरावना सच

लद्दाख में आया भूकंप, घबराए लोग घर से निकले बाहर, 3.1 मापी गई तीव्रता