Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Pakistan: शहबाज शरीफ के अधिकारी का आरोप, पाकिस्तान में हो रही हिंसा के पीछे Modi-RSS का हाथ

Pakistan: शहबाज शरीफ के अधिकारी का आरोप, पाकिस्तान में हो रही हिंसा के पीछे Modi-RSS का हाथ

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी से बौखलाए उनके समर्थकों ने  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया। तहरीक ए इंसाफ पार्टी से जुड़े लगभग 500 शरारती तत्व बुधवार को शहबाज के लाहौर स्थित आवास पहुंचे और वहां पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगा दी। इस […]

Advertisement
Pakistan: शहबाज शरीफ के अधिकारी का आरोप, पाकिस्तान में हो रही हिंसा के पीछे Modi-RSS का हाथ
  • May 11, 2023 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी से बौखलाए उनके समर्थकों ने  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया। तहरीक ए इंसाफ पार्टी से जुड़े लगभग 500 शरारती तत्व बुधवार को शहबाज के लाहौर स्थित आवास पहुंचे और वहां पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगा दी। इस बीच शहबाज शरीफ के अधिकारी का एक विवादित बयान है।

हिंसा के पीछे Modi और RSS

बता दें, पीएम शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अत्ता तरार ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि आरआरएस और बीजेपी की तरफ से भेजे गए लोग पाकिस्तान में तोड़-फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग तोड़-फोड़ और आग लगा रहे हैं, ये सभी भारत से आए हैं। ये लोग आरआरएस और बीजेपी की ओर से भेजे गए हैं। इसके अलावा इमरान खान की गिरफ्तारी के पीछे भी आरआरएस और बीजेपी से जुड़े लोगों का हाथ हैं। पाकिस्तान में हो रही हिंसा को लेकर भारत में जश्न मनाया जा रहा है।

भारत में बांटी जा रही मिठाइयां

अत्ता तरार ने कहा कि पाकिस्तान में जो कुछ हो रहा है, इसे लेकर भारत में मिठाइयां बांटी गई है। सब आरआरएस के कहने पर हो रहा है। बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में हिंसक घटना हो रही है। इसके अलावा कल प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर को भी प्रदर्शनकारियों के द्वारा जला दिया गया हैं। वहीं इमरान के समर्थक सेना कार्यालयों में भी जमकर तोड़-फोड़ कर रहे हैं।

इमरान की गिरफ्तारी को लेकर कर रहे विरोध

इमरान खान की गिरफ्तारी से गुस्साए उनके समर्थक सड़कों पर जमकर बवाल कर रहे हैं। इन हिंसक झड़पों में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 300 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो और पाक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद से देशभर में जमकर बवाल हो रहा है।

Tags

Atta Tarar latest update Atta Tarar news Imran Khan imran khan arrest Imran khan arrest in al qadir case Imran khan breaking imran khan latest news Modi-RSS pakistan pakistan claim over bjp pakistan claim over RSS-BJP pakistan country sitution pakistan current situation pakistan imran khan arrest pakistan latest update Pakistan Violence Pakistan's bizarre claim Prime Minister Shehbaz Sharif Prime Minister Shehbaz Sharif news PTI World News in Hindi अट्टा तरार समाचार अल कादिर मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी आरएसएस-भाजपा पर पाकिस्तान का दावा इमरान खान इमरान खान की गिरफ्तारी इमरान खान की ताजा खबर इमरान खान ब्रेकिंग पाकिस्तान पाकिस्तान इमरान खान गिरफ्तारी पाकिस्तान का विचित्र दावा पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति पाकिस्तान देश की स्थिति पाकिस्तान नवीनतम अपडेट पाकिस्तान हिंसा पीटीआई प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ भाजपा पर पाकिस्तान का दावा विश्व समाचार हिंदी में
Advertisement