अडानी मुद्दे के बाद पीएम की डिग्री को लेकर बोले शरद पवार, ये कोई मुद्दा नहीं

नई दिल्ली। एनसीपी प्रमुख और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने एक बार फिर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे को लेकर टिप्पणी की है। बता दें, विपक्षी पार्टी आप ने पीएम मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठाए थे, जिसकी आलोचना करते हुए शरद पवार ने इस फिजूल का मुद्दा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय देश कई मुश्किल समस्याओं का सामना कर रहा है, ऐसे में डिग्री की जगह हम लोगों को समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे पहले शरद पवार ने अदाणी मामले पर भी विपक्ष की आलोचना करते हुए जेपीसी की मांग को खारिज किया था।

क्या बोले शरद पवार ?

शरद पवार ने पीएम मोदी की डिग्री के विवाद पर कहा कि, आज कॉलेज की डिग्री का सवाल बार-बार पूछा जा रहा है, क्या ये राजनीतिक मुद्दा है ? पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई जैसे मुद्दों पर घेरा जाना चाहिए या फिर डिग्री पर। आज के समय में धर्म और जाति के आधार पर लोगों में अलगाव पैदा किया जा रहा, महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी हैं। हम लोगों को ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने की जरूरत है ना कि डिग्री पर।

आप द्वारा की जा रही मांग

बता दें, आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं आप प्रमुख केजरीवाल ने भी डिग्री मुद्दे पर पीएम को घेरते हुए कहा था कि देश के पीएम को पढ़ा लिखा होना चाहिए। केजरीवाल तो पीएम की डिग्री की मांग को लेकर गुजरात हाईकोर्ट तक चले गए थे, जिसके लिए उन पर 25 हजार का जुर्माना भी लगा था।

हाल ही में शरद पवार ने गौतम अदाणी का बचाव करते हुए विपक्ष की जेपीसी की मांग को भी खारिज किया था। पवार का कहना था कि जब सुप्रीम कोर्ट की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है तो जेपीसी को बनाने का कोई तर्क नहीं बनता है।

Tags

AAPadani caseArvind KejriwaljpcNCPncp chiefNCP chief Sharad PawarPM modiPM Modi DegreePM Modi degree casepm modi degree rowpm modi degree row uddhav thacekraypm modi ma degree controversyPM Narendra Modi degreesharad pawarsharad pawar interviewsharad pawar latest newssharad pawar newssharad pawar on adanisharad pawar on hindenburg reportsharad pawar on modi degreesharad pawar on pm degreesharad pawar on pm modisharad pawar on pm modi degreesharad pawar on rahul gandhishiv-sena
विज्ञापन