Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कालका सीट पर शक्ति रानी का जबरदस्त प्रदर्शन, कांग्रेस प्रत्याशी को चटाया धूल

कालका सीट पर शक्ति रानी का जबरदस्त प्रदर्शन, कांग्रेस प्रत्याशी को चटाया धूल

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन फिर पासा पलट गया। बीजेपी अब 50 सीटों पर आगे है। इधर कालका सीट से बीजेपी की शक्ति रानी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी धूल चटा दी है। शक्ति रानी शर्मा […]

Advertisement
Shaktirani Sharma
  • October 8, 2024 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन फिर पासा पलट गया। बीजेपी अब 50 सीटों पर आगे है। इधर कालका सीट से बीजेपी की शक्ति रानी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी धूल चटा दी है। शक्ति रानी शर्मा ने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को 10201 वोटों से हरा दिया है।

वोट मांगने पहुंचे थे बड़े दिग्गज

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार शक्तिरानी शर्मा के लिए वोट मांगने कई दिग्गज कालका पहुंचे थे. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित तमाम दिग्गज शामिल थे। चुनाव प्रचार के दौरान शक्तिरानी शर्मा यह संदेश देने में कामयाब रहीं कि यदि वह चुनाव जीतीं तो कालका का विकास कराने में कोई कोताही नहीं होगी. उधर अंबाला का संदेश भी पहुंच गया कि वहां पर उन्होंने मेयर के रूप में काफी काम किया है. उनके बेटे और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी लोगों के बीच रात-दिन काम किया और यह सफलता हासिल हुई.

कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर

शक्ति रानी शर्मा अंबाला की मेयर हैं। वो कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके पंडित विनोद शर्मा की पत्नी व राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की मां हैं। शक्ति रानी शर्मा ने मेयर चुनाव में वंदना शर्मा को 8084 वोट से हराया था। इस तरह वो अंबाला की पहली महिला मेयर बनीं। इस चुनाव में भी उन्होंने कालका के मौजूदा विधायक प्रदीप चौधरी को करारी मात दी है.

 

2019 में किंगमेकर रहे दुष्यंत चौटाला एक-एक वोट को तरसे, काउंटिग में छठे नंबर पर

Advertisement