कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सबसे पहले सुरों की मलिका श्रेया घोषाल ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने भूल भुलैया फिल्म के सुपरहिट गाने "मेरे ढोलना सुन" से समां बांध दिया।
नई दिल्ली: आईपीएल के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी जोरदार अंदाज में शुरू हो चुकी है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस इवेंट को होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म पठान के मशहूर डायलॉग “पार्टी पठान के घर में रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पटाखे भी लाएगा” के साथ इस शानदार शाम की शुरुआत की।
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सबसे पहले सुरों की मलिका श्रेया घोषाल ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने भूल भुलैया फिल्म के सुपरहिट गाने “मेरे ढोलना सुन” से समां बांध दिया। इसके बाद उन्होंने घूमर-घूमल और कर हर मैदान फतह गानों से दर्शकों को आनंदित कर दिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचा दिया। उन्होंने फिल्म मलंग के गाने “मलंग-मलंग” पर जबरदस्त डांस किया।
पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन करण औजला ने भी स्टेज पर आग लगा दी। उन्होंने “महौल पूरा बेबी-बेबी” और “हुस्न तेरा तौबा-तौबा” जैसे हिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस में दिशा पाटनी ने भी डांस कर माहौल और ज्यादा गर्मा दिया। शाहरुख खान एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच गए थे और वे अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करेंगे। व है।। इस धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत को यादगार बना दिया है.