Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • PM मोदी के बचपन के स्कूल में पहुंचे आज शाह, 298 करोड़ की संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन

PM मोदी के बचपन के स्कूल में पहुंचे आज शाह, 298 करोड़ की संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन

अमित शाह आज पीएम मोदी के गृह नगर वडनगर का दौरा करेंगे। इस दौरान वो 298 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पुरातत्व अनुभवात्मक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

Advertisement
amit shah
  • January 16, 2025 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पीएम मोदी के गृह नगर वडनगर का दौरा करेंगे। इस दौरान वो 298 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पुरातत्व अनुभवात्मक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। साथ में प्रेरणा स्कूल के कैंपस का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें कि यह वही स्कूल है, जहां पीएम मोदी ने बचपन में पढ़ाई की थी। पीएम मोदी ने 1962 से 1967 तक 8वीं से 11वीं तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की थी। यह स्कूल अब हेरिटेज साइट बन चुका है और लोग इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जानते हैं।

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन

गृह मंत्री शाह 35 करोड़ से तैयार वडनगर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भी जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा पर एक फिल्म का भी विमोचन करेंगे। साथ में वडनगर में विरासत परिसर विकास योजना, शहरी सड़क विकास और सौंदर्यीकरण कार्यक्रम की भी अध्यक्षता करेंगे।

जानिए पीएम के स्कूल के बारे में

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने जिस स्कूल से पढ़ाई की है, उसे साल 1888 में वडोदरा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड ने बनवाया था। पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम बने तो यह चर्चा में आया। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात सरकार ने इसे मॉडल स्कूल के तौर विकसित किया। अब यहाँ पर देश भर से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खाने और रहने की भी सुविधा उपलब्ध है। देशभर से हर हफ्ते 20 बच्चों को यहां पढ़ने के लिए भेजा जाता है। 15 जनवरी 2024 से अब तक 410 जिलों के 820 स्टूडेंट्स यहां पढ़ने आ चुके हैं।

 

बिल गेट्स पहुंचे महाकुंभ, जाने यहां आखिर क्यों आना पड़ा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!

गाय के गोबर से बना सूप पी रहे है इस देश के लोग, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

इंसानी मांस का टेस्ट, ऑन कैमरा कर दिया खुलासा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

 


Advertisement