The kerala Story पर बैन की मांग को लेकर शबाना आजमी का ट्वीट वायरल, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। The kerala story की स्क्रीनिंग को रोकने की मांग के बीच शबाना आजमी फिल्म की रिलीज के समर्थन में आई है। बता दें, फिल्म को लेकर सोशल मीडिया दो मतों में बंटा हुआ है। कई लोग इसे प्रोपागैंडा बता रहे हैं तो बहुत से लोगों का मानना है कि इस फिल्म ने सच्ची कहानियों को सामने लाने का काम किया है। बता दें, ये फिल्म लव जिहाद और धर्मांतरण के विषय पर केंद्रित है। इस बीच शबाना आजमी ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है जो चर्चा का विषय बन गया है।

शबाना आजमी ने किया ट्वीट

शबाना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, द केरल स्टोरी को बैन करने की मांग करने वाले लाल सिंह चड्ढा को बैन करने की मांग करने वाले लोगों की तरह ही गलत हैं। एक बार फिल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से पार कर दी गई तो बाकी लोगों को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशन अथॉरिटी बनने की जरूरत नहीं है।

Those who speak of banning #The Kerala Story are as wrong as those who wanted to ban Aamir Khan’s #Laal Singh Chaadha. Once a film has been passed by the Central Board of Film Certification nobody has the right to become an extra constitutional authority .

— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 8, 2023

फिल्म को लेकर क्या है विवाद ?

बता दें, इस फिल्म मे दावा किया गया है कि करीब केरल से 32 हजार लड़कियों को गायब करके आतंकवादी संगठन ISIS में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से ही फिल्म का जबरदस्त विरोध होना शुरू हो गया था। जिसके बाद फिल्म में इस संख्या को हटा दिया गया था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे साथ पढ़ने वाली मुस्लिम लड़कियों ने दूसरे धर्म की लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उनका धर्म परिवर्तन किया है। इसके बाद उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल करवा दिया।

Tags

Entertainment NewsEntertainment News In HindiShabana Azmi The Kerala StoryThe Kerala Storythe kerala story box officethe kerala story controversyद केरल स्टोरीद केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिसद केरल स्टोरी विवादशबाना आजमी द केरल स्टोरी
विज्ञापन