Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई कई राउंड फायरिंग, गैंगस्टर ने छोड़ा पर्चा

दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई कई राउंड फायरिंग, गैंगस्टर ने छोड़ा पर्चा

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई थाना क्षेत्र में सोमवार को फर्नीचर की दुकान पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई है. पुलिस के अनुसार, घटना उस समय घटी जब शिकायतकर्ता अपनी दुकान पर मौजूद था। इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाश स्कूटी पर आए और हवा में कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी के बाद […]

Advertisement
Delhi News, Firing in Nangloi
  • November 4, 2024 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई थाना क्षेत्र में सोमवार को फर्नीचर की दुकान पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई है. पुलिस के अनुसार, घटना उस समय घटी जब शिकायतकर्ता अपनी दुकान पर मौजूद था। इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाश स्कूटी पर आए और हवा में कई राउंड फायरिंग की। गोलीबारी के बाद बदमाश मौके पर एक पर्चा छोड़कर फरार हो गए, जिसमें गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा था और फिरौती की मांग की गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही नांगलोई थाना पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अलीपुर में भी हुई फायरिंग

दिल्ली के अलावा अलीपुर में भी ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की दुकान पर गोलीबारी की। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, इन दोनों घटनाओं में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि फायरिंग के कारण लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: मोदी ने हिला दिया पूरा कनाडा, हिंदू मंदिर पर अटैक के बाद गुस्से में ऐसे दहाड़े PM कि कांप उठे ट्रूडो

Advertisement