नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। बता दें, नेपाल के प्रधानमंत्री भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम प्रचंड हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा, संपर्क […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। बता दें, नेपाल के प्रधानमंत्री भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम प्रचंड हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा, संपर्क और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने पर समझौते किए।
इसके बाद पीएम मोदी और पीएम प्रचंड ने रूपईडीहा और नेपाल के नेपालगंज में एकीकृत जांच चौकी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचंड जी ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपहिट बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ jointly unveil the e-plaque of the Kurtha-Bijalpura section of the Railway. Both the Prime Ministers jointly flag off the Indian Railway cargo train from Bathnaha to Nepal Custom yard. pic.twitter.com/gBm62Uk26o
— ANI (@ANI) June 1, 2023
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हम भारत-नेपाल संबंधों को हिमालय की ऊंचाई तक ले जाने के प्रयास जारी रखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचंड ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आज ट्रांजिट अग्रीमेंट संपन्न किया गया है। इसमें नेपाल के लोगों के लिए, नए रेल रूट्स के साथ-साथ, भारत के इनलैंड वॉटरवे की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे याद है कि 9 साल पहले 2014 में कार्यभार संभालने के तीन महीनें के अंदर मैंने नेपाल की अपनी पहली यात्रा की थी। उस समय मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए एक “हिट” फार्मूला दिया था- हाईवेस, आई-वे, और ट्रांस-वे। मैंने कहा था कि भारत- नेपाल के बीच ऐसे संबंध स्थापित करेंगे कि हमारे बॉर्डर्स बैरियर ने बनें। भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुरना और मजबूत हैं।