Advertisement

भारत और नेपाल की दोस्ती को सुपरहिट बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए – पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। बता दें, नेपाल के प्रधानमंत्री भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम प्रचंड हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा, संपर्क […]

Advertisement
भारत और नेपाल की दोस्ती को सुपरहिट बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए – पीएम मोदी
  • June 1, 2023 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। बता दें, नेपाल के प्रधानमंत्री भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम प्रचंड हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की इस दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा, संपर्क और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने पर समझौते किए।

जांच चौकी का किया वर्चुअल उद्घाटन

इसके बाद पीएम मोदी और पीएम प्रचंड ने रूपईडीहा और नेपाल के नेपालगंज में एकीकृत जांच चौकी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचंड जी ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपहिट बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए है।

संबंधों को ऊंचाई तक ले जाएंगे- पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हम भारत-नेपाल संबंधों को हिमालय की ऊंचाई तक ले जाने के प्रयास जारी रखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचंड ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आज ट्रांजिट अग्रीमेंट संपन्न किया गया है। इसमें नेपाल के लोगों के लिए, नए रेल रूट्स के साथ-साथ, भारत के इनलैंड वॉटरवे की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है।

भारत और नेपाल के संबंधों के लिए दिया हिट फॉर्मूला

पीएम मोदी ने कहा कि, मुझे याद है कि 9 साल पहले 2014 में कार्यभार संभालने के तीन महीनें के अंदर मैंने नेपाल की अपनी पहली यात्रा की थी। उस समय मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए एक “हिट” फार्मूला दिया था- हाईवेस, आई-वे, और ट्रांस-वे। मैंने कहा था कि भारत- नेपाल के बीच ऐसे संबंध स्थापित करेंगे कि हमारे बॉर्डर्स बैरियर ने बनें। भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुरना और मजबूत हैं।

Advertisement