ED छापे के बाद ICU में भर्ती हुए सेंथिल बालाजी, DMK ने लगाए गंभीर आरोप

चेन्नई। तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के घर पर देर रात ईडी की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया  है। बता दें, बालाजी को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद बालाजी ने तबीयत के बिगड़ने की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है।

डीएमके नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

डीएमके नेताओं का आरोप है कि बालाजी ने अपने परिसरों पर छापेमारी के दौरान बेचैनी की शिकायत की थी। राज्य के मंत्री पीके सेकर बाबू ने कहा कि बालाजी की हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें टॉर्चर किया गया हो। दूसरी तरह जहां ईडी ने बालाजी को गिरफ्तार करने की जानकारी काफी देर बाद दी तो वहीं अस्पताल में बालाजी से मिलने पहुंचे डीएमके के वकीलों ने भी मामले में स्पष्टता होने से इनकार किया है।

तमिलनाडु के विद्युत मंत्री को अस्पताल ले जाने का जो वीडियो सामने आया, उसमें बालाजी को रोते हुए भी दिखाया गया था। इस बीच जिस अस्पताल में बालाजी को रखा गया है। वहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।

खेल मंत्री ने क्या कहा ?

इस दौरान खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, फिलहाल सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है। हम इस मामले में कानूनी मदद लेंगे। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से डरने वाले नहीं हैं। वहीं, तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि सेंथिल बालाजी को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया गया है। ईडी के अधिकारी उनसे 24 घंटे से लगातार पूछताछ करते रहे है। ये पूरी तरह से गलत है। ईडी को इसका जवाब देना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

बता दें, नौकरी के लिए नकदी (कैश फॉर जॉब्स  स्कैम) घोटाले के तहत पिछले महीने शीर्ष अदालत ने पुलिस और ईडी को जांच करने की अनुमति दी है। जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है। ईडी के अधिकारी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मंत्री के आवास की तलाशी ली गई है। इससे पहले पिछले महीने आयकर विभाग ने भी बालाजी के करीबियों के घर में छापेमारी की थी।

Tags

admitted to hospitalED raidselectricity minister senthil balajiEnforcement Directoratenews and updatesPartytamil nadutorture
विज्ञापन