खुफिया कोड वर्ड का इस्तेमाल करके ISI को जानकारी भेज रही सीमा ? IB ने किए बड़े खुलासे

नई दिल्ली। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर आईबी की तरफ से कई बड़े खुलासे किए जा रहे हैं। सोमवार को यूपी एसटीएफ ने सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा को हिरासत में लिया था। इसके बाद से ही खुफिया एजेंसियां सीमा से लगातार पूछताछ कर रही है। आईबी को शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

सेना के अधिकारियों को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट

सीमा हैदर से हुई पूछताछ में उस तीसरे शख्स का जिक्र हुआ है जिसकी मदद से सीमा को भारतीय बॉर्डर के अंदर दाखिल कराया गया था। आईबी के मुताबिक सीमा का मेकअप और ड्रेसअप भी ऐसे किया गया था कि वो भारतीय महिला लगे। इसके लिए प्रोफेशनल लोगों की मदद ली गई थी। वहीं भारत आने से पहले सीमा हैदर ने भारतीय सेना के अधिकारियों को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। इसके अलावा सीमा ने पाकिस्तान में करीब 70 हजार पाकिस्तानी रुपए का एक मोबाइल फोन भी खरीदा था।

कोड वर्ड से बात कर रही सीमा ?

क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लोगों से कोड वर्ड की भाषा में बात कर रही हैं ? इसे लेकर एसटीएफ और आईबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। बता दें, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की कोड भाषा में फूफी का मतलब उस व्यक्ति से है जो आईएसआई को अपने देश से जुड़ी जानकारी मुहैया कराता है। वहीं फल शब्द का उपयोग पैसे के संदर्भ में किया जाता है। जब एजेंसी ने इन शब्दों के बारे में सीमा से पूछा तो उसने इस बारे में कोई जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया है।

इसके अलावा खुफिया एजेंसी ने सीमा के धाराप्रवाह हिंदी में बातचीत करने पर भी शक जताया है। हिंदी के कठिन शब्दों का इस्तेमाल भी सीमा काफी आसानी से कर ले रही है। जिन्हें औपचारिक शिक्षा के बिना जानना लगभग असंभव है। फिलहाल एजेंसियां सीमा हैदर के दावों के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।

Tags

interrogation of Seema HaiderSeema HaiderSeema may be arrestedSeema-Sachin love storyUP ATS actionसीमा हैदर
विज्ञापन