नई दिल्ली। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर आईबी की तरफ से कई बड़े खुलासे किए जा रहे हैं। सोमवार को यूपी एसटीएफ ने सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा को हिरासत में लिया था। इसके बाद से ही खुफिया एजेंसियां सीमा से लगातार पूछताछ कर रही है। आईबी को शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
सीमा हैदर से हुई पूछताछ में उस तीसरे शख्स का जिक्र हुआ है जिसकी मदद से सीमा को भारतीय बॉर्डर के अंदर दाखिल कराया गया था। आईबी के मुताबिक सीमा का मेकअप और ड्रेसअप भी ऐसे किया गया था कि वो भारतीय महिला लगे। इसके लिए प्रोफेशनल लोगों की मदद ली गई थी। वहीं भारत आने से पहले सीमा हैदर ने भारतीय सेना के अधिकारियों को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। इसके अलावा सीमा ने पाकिस्तान में करीब 70 हजार पाकिस्तानी रुपए का एक मोबाइल फोन भी खरीदा था।
क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लोगों से कोड वर्ड की भाषा में बात कर रही हैं ? इसे लेकर एसटीएफ और आईबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। बता दें, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की कोड भाषा में फूफी का मतलब उस व्यक्ति से है जो आईएसआई को अपने देश से जुड़ी जानकारी मुहैया कराता है। वहीं फल शब्द का उपयोग पैसे के संदर्भ में किया जाता है। जब एजेंसी ने इन शब्दों के बारे में सीमा से पूछा तो उसने इस बारे में कोई जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया है।
इसके अलावा खुफिया एजेंसी ने सीमा के धाराप्रवाह हिंदी में बातचीत करने पर भी शक जताया है। हिंदी के कठिन शब्दों का इस्तेमाल भी सीमा काफी आसानी से कर ले रही है। जिन्हें औपचारिक शिक्षा के बिना जानना लगभग असंभव है। फिलहाल एजेंसियां सीमा हैदर के दावों के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…