September 20, 2024
  • होम
  • सीमा हैदर को मिलनी चाहिए भारतीय नागरिकता, वकील ने राष्ट्रपति के पास लगाई अर्जी

सीमा हैदर को मिलनी चाहिए भारतीय नागरिकता, वकील ने राष्ट्रपति के पास लगाई अर्जी

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 21, 2023, 5:17 pm IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सीमा को भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष याचिका लगाई है। याचिका में सीमा को भारतीय नागरिकता दिलाते हुए कहा गया कि सीमा हैदर ने सचिन से शादी की है, वह सचिन की पत्नी है। समय-समय पर जैसे विदेशी नागरिकों को नागरिकता मिलती रही है, वैसे ही सीमा को भी नागरिकता मिलनी चाहिए।

सीमा और सचिन का प्यार सच्चा

एपी सिंह ने कहा कि अभी तक सीमा पार से सिर्फ गोलियां आती थी, लेकिन अब डोली आई है। कई लोगों को इस पर भी परेशानी है। लेकिन सीमा और सचिन ने एक- दूसरे से सच्चा प्यार किया है। हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल में हिंदू रीति -रिवाज से शादी की है। सीमा के पास शादी का रिकॉर्ड भी है। अगर इसके बाद भी कोई संदेह है तो उसका लाइव डिटेक्टर टेस्ट या पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जा कता है। अगर इस दौरान वह दोषी पाई जाती है, तो सुरक्षा एजेंसियां उस पर कार्रवाई करें।

रिंद मुस्लिम है सीमा हैदर

सीमा को पिछले दिनों यूपी एसटीएफ की तरफ से हिरासत में लेकर उससे लंबी पूछताछ की गई थी। इस दौरान सीमा के मैरिज सर्टिफिकेट से उसके रिंद मुस्लिम होने का पता चला। सीमा के पिता का नाम गुलाम रजा है और वह मूल रूप से पकिस्तान के खैरपुर मीर जिले की निवासी है। सीमा की जब पहली शादी हुई थी तो वह मात्र 19-20 साल की थी। रिंद मुसलमानों की अगर बात करें तो यह एक बलूच जनजाति है। जो मुख्य रूप से पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान और खाड़ी देशों में रहती है।

सीमा के पास से मिला ये-ये सामान

बलूच लोककथाओं के मुताबिक मीर जलाल खान के चार बेटें थे, जिसमें से एक बेटे रिंद खान ने इस जनजाति की स्थापना की थी। वहीं एटीएस की टीम को सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 5 पाकिस्तान ‘अधिकृत’ पासपोर्ट, 4 मोबाइल फ़ोन, अधूरे नामा और पता वाला एक बिना इस्तेमाल किया हुआ एक पासपोर्ट और एक पहचान पत्र मिला है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन