नई दिल्ली। दोस्त की शादी में राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने उनकी तुलना सीमा हैदर से किए जाने पर गुस्सा जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजू का कहना है कि वह पाकिस्तान में वीजा के साथ और सारी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करके ही इस्लामाबाद आई है।
2020 में अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातें होने लगी और फिर अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए अंजू पाकिस्तान चली गई। अंजू ने बताया कि उसको सारी जांच एजेंसियों से पूछताछ करने के बाद ही पाकिस्तान का वीजा मिला है। इसके अलावा उसके पाकिस्तान में रहने की जानकारी सभी पाकिस्तानी अधिकारियों को भी हैं। वीजा के अनुसार अंजू को 30 दिनों तक पाकिस्तान में रहने की अनुमति मिली है।
अंजू के पाकिस्तान आने की पुष्टि पाकिस्तान उच्चायोग के द्वारा की गई है। उच्चयोग के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय महिला अंजू को 30 दिनों तक उसके दोस्त नसरुल्लाह के साथ रहने की अनुमति दी गई है। छानबीन में सभी दस्तावेज सही पाए गए हैं।
इससे पहले पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर और सचिन मीणा का पब्जी वाला प्यार सामने आया था। सीमा हैदर जो पाकिस्तान से हैं तीन देशों की सरहद पार कर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थी। फिलहाल यूपी ATS की टीम लगातार सीमा से पूछताछ कर रही है। वहीं सीमा और सचिन ने नागरिकता पाने के लिए राष्ट्रपति के पास याचिका भी लगाई है।