Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • नतीजों को देख संजय राउत बोले, ये जनता का फैसला नहीं, कुछ तो गड़बड़ है

नतीजों को देख संजय राउत बोले, ये जनता का फैसला नहीं, कुछ तो गड़बड़ है

इस समय जो चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं, उनमें महायुति 215 सीटों पर आगे चल रही है.महाविकास 61 सीटों पर आगे चल रहा है. यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-) के बीच है

Advertisement
Sanjay Raut
  • November 23, 2024 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा जो नतीजे देख सामने आ रहे है. उसे देखकर लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है. ये जनता का फैसला नहीं है. सब कोई समझ रहा है कि नतीजों में कुछ उलटफेर हो रहा है. महायुति ने महाराष्ट्र ने ऐसा क्या किया कि उन्हें 120 से अधिक सीटें मिल रही हैं? ऐसा कैसे हो सकता है कि महाराष्ट्र में एमवीए को 75 सीटें भी नहीं मिल रही हैं?

संजय राउत ने क्या कहा

संजय राउत ने कहा दे दिन पहले अंडानी को वारंट जारी हुआ था. जिसमें बीजेपी की पोल खुल गई थी. सबसे अहम बात ये है कि मुंबई गौतम अडानी के जेब में जा रहा है. राउत ने कहा जनता का मन हमें मालूम था. हर विधानसभा क्षेत्र में पैसे गिनने की मशीनें लगाई गईं. जिस राज्य में इतनी बड़ी बेईमानी हो रही है. वहां की जनता बेईमान नहीं होती है.

महायुति 215 सीटों पर आगे

बता दें इस समय जो चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं, उनमें महायुति 215 सीटों पर आगे चल रही है.महाविकास 61 सीटों पर आगे चल रहा है. यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-) के बीच है.288 विधानसभा सीटों के लिए सभी पार्टियों के 4,136 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं 2,086 उम्मीदवार निर्दलीय लड़े. 150 से अधिक सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार भी शामिल हैं जो अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement