British हाई कमीशन और उच्चायुक्त के बाहर घटाई गई सुरक्षा, बैरिकेड्स की संख्या हुई कम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन और उच्चायुक्त के बाहर सुरक्षा घटाई गई है। यहां पर पहले से मौजूद बैरिकेड्स की संख्या को कम कर दिया गया है। ब्रिटिश हाई कमीशन की तरफ नहीं आई कोई प्रतिक्रिया राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित हाई कमीशन के बाहर से सुरक्षा को कम कर दी […]

Advertisement
British हाई कमीशन और उच्चायुक्त के बाहर घटाई गई सुरक्षा, बैरिकेड्स की संख्या हुई कम

SAURABH CHATURVEDI

  • March 22, 2023 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन और उच्चायुक्त के बाहर सुरक्षा घटाई गई है। यहां पर पहले से मौजूद बैरिकेड्स की संख्या को कम कर दिया गया है।

ब्रिटिश हाई कमीशन की तरफ नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित हाई कमीशन के बाहर से सुरक्षा को कम कर दी गई है। इसके अलावा 2 राजाजी मार्ग पर स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास के बाहर भी बैरिकेड्स की संख्या को भी कम कर दिया गया है। बता दें कि सुरक्षा घटाने के मामले में जब ब्रिटिश हाई कमीशन से प्रकिया लेने की कोशिश की गई तो उनके प्रवक्ता ने कहा कि, हम सुरक्षा मसलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।

भारतीय उच्चायोग बाहर तिरंगे का हुआ था अपमान

गौरतबल है कि ब्रिटिश हाई कमीशन और उच्चायुक्त की सुरक्षा को कम करने का फैसला ऐसे वक्त लिया गया है, जब कुछ दिन पहले ही लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगा को हराकर खालिस्तानी समर्थकों ने अपना झंडा फहराया था। इस घटना के बाद भारत की तरफ से कड़ी आलोचना की गई थी। कुछ लोगों ये एक्शन इसी की प्रतिक्रिया मान रह रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारीक घोषणा नहीं की गई है।

Advertisement