छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, 3 जवान शहीद, दो घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) के तीन जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में ये मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से तरफ से तोड़तोड़ फायरिंग हुई। इसके साथ ही बम धमाके की भी आवाज सुनी गई है।

मुठभेड़ में दो जवान घायल

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों के जवान सर्च अभियान पर निकले थे, इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उनके ऊपर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। शहीदों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और वंजम भीमा शामिल हैं। इसके साथ ही हमले में दो जवान घायल भी हुए हैं।

क्षेत्र में सर्च अभियान जारी

सुकमा पुलिस ने बताया है कि जगरगुंडा क्षेत्र के नए स्थापित कुंदेड़ कैम्प से सर्च अभियान पर एक पार्टी निकली थी। इस बीच कैम्प से दो किलोमीटर दूर आश्रमपारा के पास घात लगातार बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। सुकमा एसपी सुनाली शर्मा ने जानकारी दी है कि सुबह 8 बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ करीब साढ़े नौ बजे थमी है। बैकअप पार्टी को घटनास्थल के पास भेज दिया है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

Chattishgarh news hindi newschhattisgarh newsDRG officials killedraipur-generalSukma encounterSukma News
विज्ञापन