CBI मुख्यालय के पास धारा- 144 लागू, राजघाट पहुंचे मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति के मामले में आज CBI  दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने वाली है। इससे पहले सिसोदिया अपनी मां का आशीर्वाद लेकर निकल चुके हैं। वही सीबीआई दफ्तर जाने से पहले वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को नमन करेंगे। इस दौरान घर से निकलते हुए सिसोदिया ने मुस्कराते […]

Advertisement
CBI मुख्यालय के पास धारा- 144 लागू, राजघाट पहुंचे मनीष सिसोदिया

Vikas Rana

  • February 26, 2023 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति के मामले में आज CBI  दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने वाली है। इससे पहले सिसोदिया अपनी मां का आशीर्वाद लेकर निकल चुके हैं। वही सीबीआई दफ्तर जाने से पहले वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को नमन करेंगे।

इस दौरान घर से निकलते हुए सिसोदिया ने मुस्कराते हुए विक्ट्री साइन दिखाया। बता दें, मनीष सिसोदिया से सवाल-जवाब करने के लिए सीबीआई ने सवालों का एक डीटेल सेट तैयार कर लिया है। किसी तरह की कोई परेशानी ना हो जिसके चलते सीबीआई मुख्यालय के आस-पास 144 धारा लागू कर दी गई है, जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने बैनर लगाकर दी है।

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट

इससे पहले सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ो देशवासियों का आशीर्वाद साथ है कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।

वही मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष, लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।

Advertisement