Haryana: मेवात में धारा 144 लागू , अगले आदेश तक इंटरनेट रहेगा बंद

नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन ने मेवात जिले में धारा – 144 लागू कर दी है। इसके अलावा आगामी आदेश तक इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। जिले के डीएम ने टेलीकॉम कंपनियों को इससे जुड़े आदेश भी जारी कर दिए हैं।

बता दें, शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान जैसे ही भगवा यात्रा जिले के नल्हज महादेव मंदिर से निकलकर झंडा पार्क पहुंची थ इसी बीच मुस्लिम पक्ष के एक गुट ने पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, इसके जवाब में हिंदूवादी संगठनों के लोग भी भड़क गए और उन्होंने भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। स्थिति की नजाकत को भांपकर नूंह के उपायुक्त ने सोमवार को 8:30 बजे दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक से मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी।

रूट किए गए डायवर्ट

इस बीच बवाल के पीछे मोनू मानेसर और उसके बजरंग दल से जुड़े साथियों का हाथ बताया जा रहा है। कुछ दिनों पहले मोनू मानेसर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने यात्रा के दौरान मेवात में रहने की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है उसके इस वीडियो से कुछ स्थानीय लोग नाराज थे और यात्रा के आने से पहले ही पत्थरबाजी करने के लिए तैयार बैठे थे। फिलहाल बवाल को काबू करने के लिए राज्य सरकार ने 700-800 पुलिस जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा नूंह-होडल मार्ग पर बवाल के बाद रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

मोहर्रम पर दिल्ली में बवाल

इससे पहले शनिवार को दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोहर्रम के दौरान निकाले गए जुलूस में अचानक हंगामा शुरू हो गया जिसमें कई पुलिसकर्मी समेत राहगीर भी घायल हो गए थे। इस दौरान कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है जिसमें पुलिस वैन भी शामिल है। पुलिस की मानें तो ताजिए का जुलूस निकाले जाने के दौरान ये पत्थरबाजी की गई है जिसमें 10 हजार से अधिक लोग शामिल थे।

हरियाणा: नूंह में बवाल के बीच रात 8:30 बजे दोनों गुटों के साथ बैठक करेंगे डिप्टी कमिश्नर

हरियाणा: नूंह में 2 समुदायों के बीच टकराव, पुलिस ने की फायरिंग, दोनों तरफ से पत्थरबाजी

Tags

bawalBrijmandal YatraharyanaHaryana Newskanwar yatramewatMewat Braj Mandal yatraMuslimNasir-Junaid murder caseNuh
विज्ञापन