Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार 7 अप्रैल 2025 को गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. आज का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन बन गया. तेज धूप और उमस ने दिल्लीवासियों का जीना मुहाल कर दिया है जिससे लोग दिन के समय घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार को पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने के साथ ही यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन बन गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट का मतलब है कि गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. बढ़ते तापमान के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और लोग जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकले.
दिल्ली में इस झुलसा देने वाली गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. सुबह से ही सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. ऑफिस जाने वाले मजदूर और सड़क पर काम करने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. गर्मी से बचने के लिए लोग छांव की तलाश करते नजर आए, वहीं पानी की बोतलें और ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है. बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर घर में रहने की सलाह दी जा रही है क्योंकि लू लगने का खतरा बढ़ गया है.
यह भी पढे़ं- महंगाई की मार: पेट्रोल डीजल के बाद गैस के दाम भी बढ़े, 50 रूपया मंहगा हुआ LPG