नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तबीयत लगातार खराब हो रही है। आज सुबह पहले उनको दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गय था, लेकिन दोपहर तक हालत गंभीर होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया गया और आनन-फानन में एलएनजेपी अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। बता दें, आज सुबह सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) चक्कर आने की वजह से बाथरूम में गिरे हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले करीब एक साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को बीते एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले जैन को रीढ़ की हड्डी में चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया था।
बता दें कि, सत्येंद्र जैन ने अभी हाल ही में अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जेल में रहने के दौरान उनका 30 किलो वजन कम हो गया है। इसके साथ ही बीते 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी AAP नेता के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था।
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…