Advertisement

सत्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया, पूर्व गवर्नर को लेकर क्या बोली दिल्ली पुलिस ?

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक शनिवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ आर. के. पुरम थाने पहुंच गए। जिसके बाद आफवाह फैल गई की सत्यपाल मलिक को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन मामले पर डीसीपी साउथ वेस्ट ने ट्वीट करते हुए ऐसा कुछ भी नहीं होने की जानकारी दी है। […]

Advertisement
सत्यपाल मलिक को  हिरासत में नहीं लिया, पूर्व गवर्नर को लेकर क्या बोली दिल्ली पुलिस ?
  • April 22, 2023 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक शनिवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ आर. के. पुरम थाने पहुंच गए। जिसके बाद आफवाह फैल गई की सत्यपाल मलिक को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन मामले पर डीसीपी साउथ वेस्ट ने ट्वीट करते हुए ऐसा कुछ भी नहीं होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, ‘मलिक को न तो हिरासत में लिया गया है, न ही गिरफ्तार किया गया है। वो खुद थाने आए हैं।

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा ?

घटना पर डीसीपी साउथ- वेस्ट ने कहा कि सत्यपाल मलिक के बेटा और बेटी आरके पुरम इलाके में ही रहते हैं। सत्यपाल मालिक भीड़ के साथ एक पार्क मीटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से जब पुलिस ने उनसे पूछा कि सार्वजनिक जगह पर मीटिंग की अनुमति ली गई है या नहीं, इस दौरान कुछ नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था। जिसके बाद सत्यपाल मालिक अपनी कार से थाने आए थे। मामले को लेकर पुलिस ने ना तो उन्हें बुलाया था और ना ही हिरासत में लिया है।

300 खापों के प्रतिनिधि पहुंचे थे

वहीं मामले पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे लगभग वेस्ट यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत 300 खापों के प्रतिनिधि उनसे मिलने के लिए आए थे। इसी दौरान आर के पुरम स्थित उनके घर के पास बने पार्क में इस खाप पंचायत का आयोजन किया गया था, जहां सभी खाना खाने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी मौके पर वहां मौजूद मलिक के करीबियों ने बताया कि इसी दौरान पुलिस की टीम वहां आ गई और टैंट को हटवा दिया गया।

आयोजन की नहीं ली इजाजत

मामले पर पुलिस ने कहा कि पार्क में आयोजन की मंज़ूरी नहीं ली गई थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पार्क में मीटिंग करने को लेकर उनके पास अनुमति नहीं थी, इस पर पुलिस ने आपत्ति जताते हुए कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद सत्यपाल मलिक थाने पहुंचे और उनके द्वारा धरना देने की कोशिश की गई।

Advertisement