Inkhabar logo
Google News
सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को बताया केंद्र सरकार की गलती, राहुल गांधी ने किया ट्वीट

सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को बताया केंद्र सरकार की गलती, राहुल गांधी ने किया ट्वीट

नई दिल्ली। जम्मू – कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान पुलवामा में हुए अटैक को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। सत्यपाल मलिक का आरोप है कि पुलवामा में हुआ अटैक केंद्र सरकार विशेष रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और गृह मंत्रालय की अक्षमता और लापरवाही का नतीजा था।

क्या बोले सत्यपाल मलिक

मलिक ने कहा कि, पुलवामा में सीआरपीएफ के खाफिले पर हुआ हमला भारतीय सिस्टम विशेष रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और गृह मंत्रालय की लापरवाही का नतीजा था। सीआरपीएफ ने अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान की मांग की थी लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विमान देने से मना कर दिया था। इसके अलावा जिन रास्तों से सीआरपीएफ  का काफिला निकलना था वहां भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया था। हमले के बाद जब मैंने ये सब बातें पीएम मोदी के सामने रखी तो उन्होंने इस बारे में चुप रहने और किसी को ना बताने के लिए कहा था। मलिक ने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि सरकार इस हमले को लेकर पाकिस्तान पर आरोप लगाने और हमले से चुनावों में किस तरह से फायदा उठा सके इस पर विचार कर रही है।

इसके अलावा मलिक ने पुलवामा हमले में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हुई चूक को लेकर भी बोला उनका कहना था,  पुलवामा की घटना में गंभीर खुफिया चूक भी हुई थी। क्योंकि जिस कार से हमला हुआ था वो पाकिस्तान से लाई गई थी, लेकिन बिना किसी की नजर में आए ये कार 10 से 15 दिनों तक जम्मू कश्मीर की सड़कों और गांवों में घूम रही थी।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट 

इस बीच पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया। राहुल गांधी ने लिखा कि पीएम को भ्रष्टाचार से कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही राहुल ने अपने ट्वीट में पूर्व गर्वनर मलिक के उस बयान को भी शेयर किया जिसमें पुलवामा हमले पर केंद्र सरकार की गलती के बारे में राज्यपाल मलिक ने बताया है।

“प्रधानमंत्री जी को corruption से कोई बहुत नफ़रत नहीं है।" pic.twitter.com/GzhsSGB2qP

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 14, 2023

Tags

governor satya pal malikied blast crpf pulwama attackj&k governor satyapal malikpakistan attacks pulwamapulwamaPulwama attackpulwama attack newspulwama attack todaypulwama encounterpulwama encounter todaypulwama incident satyapal malikpulwama kashmirpulwama newspulwama news hindipulwama soldiers martyredpulwama terror attackpulwama tragedy indian army satyapal malik pm modi bjp congressRahul Gandhirahul gandhi tweetSatya Pal MalikSatyapal Maliksatyapal malik on pulwama attackTerror Attackterrorist attackकांग्रेसपीएम मोदीपुलवामा हमलाभाजपाभारतीय सेनाराहुल गांधीसत्यपाल मलिक
विज्ञापन