September 8, 2024
  • होम
  • दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल में होगा सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम, बॉलीवुड गलियारों में पसरा मातम

दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल में होगा सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम, बॉलीवुड गलियारों में पसरा मातम

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : March 9, 2023, 9:07 am IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए दी। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि,  जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। लेकिन यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। बता दें, सतीश कौशिक को पोस्टमार्टम दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल में किया जाएगा।

बॉलीवुड में पसरा मातम

सतीश कौशिक के निधन पर कंगना रनौत ने भी दुख जताते हुए लिखा, इस भयानक खबर के साथ सुबह उठी, कौशिक मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, कौशिक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक थे, वह व्यक्तिगत रूप से भी काफी ज्यादा दयालु थे, इमरजेंसी फिल्म के दौरान उनके निर्देशन में काम करना मुझे काफी पंसद आया था। उनकी कमी खलेगी ओम शांति

 

मधुर भंडाकर ने अपने दोस्त सतीश कौशिक ने निधन पर ट्वीट करते हुए कहा कि, मैं सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं, सतीश जी अपने जीवन में हमेशा जीवंत और ऊर्जावन रहे। फिल्म इंडस्ट्री के अलावा उनके लाखों प्रशंसकों द्वारा उन्हें बहुत याद किया जाएगा, सतीश जी के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। #Omshanti

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सतीश जी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि, प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। सतीश जी के चले जाने से फिल्मजगत को अपूरणीय क्षति हुई है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान तथा शोकाकुल दे। इसके अलावा परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दें। ओम शांति

वही सतीश जी के निधन पर अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि, विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए। तुम्हारी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के अलावा एक शिक्षक होने के लिए आपका धन्यवाद। आपको हमेशा याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन